रामबानी एवं पोखरिया के सैकड़ो लाभुकों ने बीडीओ सह एमओ को दिया आवेदन : पीडीएस विक्रेता पर गंभीर आरोप

रामबानी एवं पोखरिया के सैकड़ो लाभुकों ने बीडीओ सह एमओ को आवेदन देकर पीडीएस विक्रेता लूंगी मरांडी पर लगाएं गंभीर आरोप

पीडीएस विक्रेता लूंगी मरांडी पर अनाज वितरण में परेशान करने एवं कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए की कारवाई की मांग

SNS 24 News शिकारीपाड़ा(दुमका)

शिकारीपाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट

शिकारीपाड़ा प्रखंड में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था पूर्णत: ध्वस्त हो गई है|गोदाम मैनेजर से लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार भी सरकारी नियमों के विरुद्ध मनमाने ढंग से अपना कार्य कर रहे है।आज बुधवार को प्रखंड के मोहलपहाड़ी पंचायत अंतर्गत रामबानी एवं पोखरिया के सैकड़ो लाभुकों ने अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजू कमल को आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लूंगी मरांडी पर कई गंभीर आरोप लगाए|

ग्रामीणों का आरोप है कि वह पर्ची निकाल कर भी खाद्यान्न नहीं देता है|अनाज के लिए बार बार दौड़ाता रहता है|बताया कि 18 अगस्त 2023 को जो पर्ची निकली उसका भी खाद्यान्न आज तक नहीं दिया|हम लोग डीलर से हताश और निरास हो गए हैं।डीलर पर आरोप लगाया कि वह प्रत्येक बार 5 किलो कम खाद्यान्न देता है।आखिर कब तक गरीब लाभुकों को अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए कई किलोमीटर दूर आकर लौटना पड़ेगा|

डीलरों की मनमानी कब खत्म होगी| हम लोग लूंगी मरांडी से खुश नहीं है,अतः मामले की जांच कर कार्रवाई करने की कृपा की जाए। आवेदन समर्पित करने वालों में सुनील सोरेन,चुंडा सोरेन,मुन्ना सोरेन,सुरेश राणा,लखन लाल सोरेन,सीताराम सोरेन,तुर्की देवी, सुंदरी हेंब्रम,अनीता किस्कू, सरदार हेंब्रम,शिवलाल हेंब्रम,राम सोरेन,शिव सोरेन,सुनील मिर्धा सहित सैकड़ो लाभुक शामिल थे।

क्या कहते हैं पदाधिकारी :

इस संबंध में अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजू कमल कहते हैं कि प्राप्त आवेदन की जांच राजस्व कर्मचारी से कराई जाएगी|शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

मामले में जिला पूर्ति पदाधिकारी बंकाराम से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत की जांच की जाएगी| जांच में आरोप सही पाया गया तो दुकानदार को निलंबित कर दिया जाएगा।

Next Post

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा बिरहोर बच्चों को ग़दर-2 फिल्म दिखाया गया

Wed Sep 6 , 2023
SNS 24 News गिरिडीह लायंस […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।