पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के 12वीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के 12वीं कक्षा के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गोमिया। पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के लिए यह वर्ष गौरवशाली रहा, जब स्कूल के 12वीं कक्षा के सभी 149 विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल कर शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया।

विज्ञान संकाय में आलिया जुनैद ने 94.2% अंक प्राप्त कर टॉपर का स्थान हासिल किया, जबकि नूरुल ऐमन ने 90%, शशांक कुमार ने 89.2%, आदित्य प्रकाश मुर्मू ने 89%, सुरभि शर्मा ने 89%, आर्यन राज ने 87.2% और नीव सलूजा ने 86.2% अंक प्राप्त किए।

वाणिज्य संकाय में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कुमारी इशिका ने 93.4%, प्राची कुमारी ने 93.2%, सूरज कुमार पंडित ने 90.4%, कुमार हर्ष ने 88.4%, आदित्य बच्चन ने 86.4% और धीरज लाल कंज ने 84.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया।

विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि आदित्य प्रकाश मुर्मू ने केमिस्ट्री और पेंटिंग दोनों विषयों में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त पेंटिंग में आलिया जुनैद, शशांक कुमार, सुरभि शर्मा, अदिति प्रसाद, एमडी अल्तमस, श्रुति कुमारी, कृतिका कुमारी, सुमित कुमार, साहिल कुमार, सूरज कुमार पंडित, कुमार हर्ष, सृष्टि प्रसाद और तानिया कुमारी ने भी पूर्णांक प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री बृजमोहन लाल दास ने इस सफलता पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

आई.ई.पी.एल. ओरका, गोमिया के महाप्रबंधक श्री अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री अरिंदम दासगुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों ने भी सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Post

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने मनाया भगवान बुद्ध जयंती

Tue May 13 , 2025
भीम आर्मी भारत एकता मिशन […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।