दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

रामगढ़ प्रखंड के सिलठा बी पंचायत के कुलापाथर में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतियोगिता के फाइनल में कड़बिंधा की टीम ने दामोडीह को हराकर किया खिताब पर कब्जा

विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह एवं कुणाल सिंह ने किया प्रतिभागियों को पुरस्कृत

रामगढ़ (दुमका) रामगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट: रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिलठा बी पंचायत के कुलापाथर स्थित खेल मैदान में सनराइज फुटबॉल क्लब कुलापाथर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया।

फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह , कुणाल सिंह झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण हेमब्रम कार्यकर्ता राजेश पाल सहित अन्य गणमान्य के द्वारा प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। फाइनल मैच एफ सी कड़बिंधा एवं बास्की ब्रदर्स दामोडीह के बीच खेला गया।

जहां कड़बिंधा की टीम ने दामोडीह को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा कर लिया। तीसरे स्थान पर युनिट स्टार गोड्डा जबकि चौथे स्थान पर हांसदा ब्रदर्स दुमका की टीम रही। नांक आउट सिस्टम पर आधारित इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि नन्द किशोर साह एवं कुणाल सिंह (झुनू) के हाथों प्रथम पुरस्कार 30 हजार नगद देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय पुरस्कार राजेश पाल एवं राहूल टुडू के हाथों 20 हज़ार नगद जबकि तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार उप मुखिया सुखलाल सोरेन एवं कमेटी के सदस्यों के हाथों सात-सात हजार रुपए नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।

समापन के दौरान मसुदन मड़ैया, सुलेमान बास्की,कमीशन सोरेन, महालाल मरांडी,रेफाईल हांसदा, सोमाय सोरेन सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Next Post

ईद मिलादुन्नबी पर हिन्दुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे

Thu Sep 28 , 2023
रामगढ़ में शांति पूर्वक मनाया […]

ताज़ा ख़बरें