धनबाद: पंजाब के अमृतसर में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराकर वापस निरसा पोद्दारडीह की बेटियों का भव्य स्वागत किया गया। फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत की कामयाबी पाने वाले खिलाडियो में गौरी सिंह पिता ठाकुर प्रसाद सिंह, पूर्णिमा कुमारी पिता पिंटू रवानी, मौटूसी मंडल पिता अशोक मंडल और सुनैना टुडू के घर लौटने पर विधायक पुत्र आकाश सेनगुप्ता ने अपने नेतृत्व में पाण्ड्रा मोड़ से गाजेबाजे के साथ माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत करते हुए पोद्दारडीह गाँव लाया ।
इस अवसर पर गौतम सेनगुप्ता, आकाश सेनगुप्ता, मिथुन रोहिदास, दोलन सेनगुप्ता, कालीपद रवानी, बिमल रवानी, अमर सिंह, काजल रवानी, विकाश रवानी, पुलक मंडल, गौतम रवानी, नयन तिवारी, बिपति राय, आदि उपस्थित थे ।