खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

players welcomed in bermo

धनबाद: पंजाब के अमृतसर में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत का परचम लहराकर वापस निरसा पोद्दारडीह की बेटियों का भव्य स्वागत किया गया। फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत की कामयाबी पाने वाले खिलाडियो में गौरी सिंह पिता ठाकुर प्रसाद सिंह, पूर्णिमा कुमारी पिता पिंटू रवानी, मौटूसी मंडल पिता अशोक मंडल और सुनैना टुडू के घर लौटने पर विधायक पुत्र आकाश सेनगुप्ता ने अपने नेतृत्व में पाण्ड्रा मोड़ से गाजेबाजे के साथ माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत करते हुए पोद्दारडीह गाँव लाया ।

इस अवसर पर गौतम सेनगुप्ता, आकाश सेनगुप्ता, मिथुन रोहिदास, दोलन सेनगुप्ता, कालीपद रवानी, बिमल रवानी, अमर सिंह, काजल रवानी, विकाश रवानी, पुलक मंडल, गौतम रवानी, नयन तिवारी, बिपति राय, आदि उपस्थित थे ।

Next Post

हरितालिका तीज व्रत 2023 में बन रहे हैं कई शुभ योग

Sun Sep 17 , 2023
हरितालिका व्रत का संक्षिप्त परिचय […]
teej hartalika vrat 2023

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।