केतार: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर मुकुन्दपुर के नारायण वन में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। तैयारी का जायजा लेने के लिए बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार और थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने छठ घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने नारायण वन छठ घाट पर स्नान के लिए लगे झारना, पेयजल, मंदिर परिसर की साफ-सफाई,डेकोरेट, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरा और लाइटिंग की व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा की नारायण वन छठ घाट पर छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।
उन्होंने मंदिर विकास समिति को 101 वोलेंटियर को चयन करने का निर्देश दिया। ताकि मेला व्यवस्था में शांति व्यवस्था बनाये रखने में वोलेंटियर प्रशासन को सहयोग करें।
इस मौके पर मंदिर अनुशासन समिति के बबलू सिंह,पंकज सिंह, मंदिर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सचिव रविकांत चंद्रवंशी,बिकास सिंह, संदीप कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, जयराम पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद थे।