आलोक डीएवी पब्लिक स्कूल सेंट्रल कॉलोनी फुसरो की तरफ से निकाली गई प्रभात फेरी।
आलोक डीएवी के तरफ से निकाले गये प्रभात फेरी को स्कूल से निकालकर सेंट्रल कॉलोनी बाजार, अंबे कॉलोनी, सीआईएसफ बैरेक, मकोली मोड़ होते हुए स्कूल ले जाया गया। इस क्रम में सभी बच्चे भारत माता की जय सहित कई नारे लगा रहे थे। सबसे आगे चल रही थी एक बच्ची जिसे भारत मां के रूप में सजाया गया था।
सभी छात्र एवं छात्राएं स्कूल ड्रेस में चल रही थीं, वहीं स्कूल के कई शिक्षक सुरक्षा की दृष्टि से आगे पीछे चल रहे थे। बताया गया कि १५ अगस्त के शुभ अवसर पर दिनांक १४ अगस्त को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक अनीत सिंह के निर्देश पर आयोजित प्रभात फेरी में शामिल सभी बच्चे अपने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे। प्रभात फेरी की रूपरेखा स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर मनोज पाठक द्वारा बनाया गया था जबकि बच्चों को सजाने के लिए प्रियंका कुमारी, रुखसार गुंजन एवं मोहम्मद आदिल का विशेष योगदान रहा।