राज्य पुरस्कार कैंप के अंतिम दिन प्रार्थना सभा का आयोजन

तेनुघाट: राज्य पुरस्कार कैंप का अंतिम दिन प्रातः सरगम प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ । जिसमें स्काउट 27 का 37 प्राइस एवं मार्गदर्शकों में भाग लिया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा का संचालन लीडर ऑफ ट्रेनर बिपिन कुमार राज्य सचिव झारखंड राज्य द्वारा किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में ईसाई, हिंदू, मुस्लिम एवं सरना धर्म के द्वारा अपनी प्रार्थना द्वारा इष्टदेव को याद किया गया। भारत स्काउट, गाइड द्वारा प्रार्थना गीत गायी गई। सुखद जीवन और विश्व शांति के लिए शांति पूर्वक प्रार्थना की गई और शांत माहौल में ही बच्चे सभा भवन से बाहर हो गए और झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात वर्दी की जानकारी दी गई एवं प्रवेश से राज्य पुरस्कार तक के पाठ्यक्रम की जानकारी एवं कमियों, संदेह को दूर किया गया। लोग बुक, बैच बुक की जांच की गई। और बच्चों के टेस्ट कार्ड में जांचकर्ता ने अपना हस्ताक्षर दिया। दोपहर जांच कार्य संपन्न होने के पश्चात बच्चों ने अपने टेंट को खोला और निर्धारित जगह पर जमा किया । इसके बाद झंडो अवतरण किया गया और राष्ट्रगान के बाद सबने एक दूसरे से बायां हाथ मिलाया और धन्यवाद किया।

अंत में सभी ने मिठाई एक दूसरे को खिलाकर स्वाद लिया और एक दूसरे से विदाई ली। उक्त कार्यक्रम में लीडर ऑफ ट्रेनर आर.एस. गुप्ता, विपिन कुमार स्टेट सचिव, सूरज कुमार, अधिवेश कुमार, अनुराग, श्रीमती पूजा, लिली बेक, अनिल टोप्पो, रामरेखा, सुषमा मिंज, सुधा, सीमा जयसवाल, संजू, दिग्विजय कुमार, घनश्याम आदि प्रशिक्षु और मार्गदर्शक के साथ विधालय के शिक्षक, शिक्षिका, विद्यालय कर्मी उपस्थित थे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने विभिन्न विद्यालयों से आए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि सभी स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया जो काफी ही सराहनीय है । हम और हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका चाहेंगे कि वह सभी इसके बाद राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो । जिससे विद्यालय के साथ-साथ उनका एवं उनके परिवार का भी नाम रोशन हो।

Next Post

चित्रगुप्त पूजा पूरे धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय

Mon Oct 30 , 2023
तेनुघाट: चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक […]

ताज़ा ख़बरें