मानसून पूर्व नालियों की सफाई अभियान में जुटा नगर निगम

मानसून पूर्व नालियों की सफाई अभियान में जुटा नगर निगम
 उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर एक्शन मोड में आया नगर निगम चास

मानसून में नगर निगम चास क्षेत्र में जल जमाव की समस्या नहीं हो इसको लेकर प्रशासन सतर्क है। पिछले दिनों उपायुक्त  विजया जाधव ने अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम को कैलेंडर जारी कर विभिन्न वार्डों के बड़े – छोटे नालियों की साफ – सफाई कराने का निर्देश दिया था।

जिसके बाद शहर के विभिन्न नालों की साफ-सफाई का काम तेजी से समाप्त करने के लिए नगर निगम चास की ओर से अभियान के तहत कार्य जारी है। बारिश में शहरवासियों को होने वाली समस्याओं के निजात के लिए शहर के विभिन्न बड़े नालों से जमे गाद/गंदगी को निकाला जा रहा है। ताकि विभिन्न वार्डों में जलजमाव ना हो और बारिश के पानी की निकासी सुगमता के साथ हो सके।

इसके लिए पिछले कई दिनों से सफाई का काम किया जा रहा है। सफाई कार्य को मजदूरों के अलावा जेसीबी, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों के माध्यम से पूर्ण करने का काम किया जा रहा है। स्वयं उपायुक्त एवं अपर नगर आयुक्त द्वारा उक्त सफाई कार्यों का निगरानी किया जा रहा है।

=============================
“नशा छोड़ो, जीवन बचाओ,” “नशे से दूर रहो, खुशहाल जीवन बिताओ”
=============================
बाल श्रम शिकायत नं. -18003456526

Next Post

चास में ऊर्जा मेला का हुआ आयोजन

Wed May 21 , 2025
चास में ऊर्जा मेला का […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।