आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर किया हंगामा
एसएनएस 24 न्यूज
गिरिडीह : जिले के चैताडीह स्थित एसएनसीयू में गर्भवती महिला की डिलीवरी के नाम पर जबरन धन उगाही और पैसे की लालच में निजी नर्सिंग होम में रेफर का विवाद अभी सुलझा भी नहीं था कि अब पीरटांड़ के ललकीटांड़ निवासी 22 वर्षीय गर्भवती महिला लीलावती देवी की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों और लालकीटांड़ गांव की सहिया कलावती देवी का आरोप था कि एसएनसीयू में ड्यूटी कर रही नर्स शीतल और प्रिया ने लीलावती की मौत के बाद धनबाद पीएमसीएच रेफर का कागज बना दी। जबकि मृतका को गुरुवार रात करीब 8:00 बजे नॉर्मल डिलीवरी हुआ था।
डिलीवरी के बाद महिला ने बच्चों को दूध भी पिलायी थी। दूसरे दिन शुक्रवार को लीलावती देवी को दोपहर अचानक शरीर में कन्वर्जन हुआ इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डाॅ मेघा महर्षि ने इलाज शुरू किया। हालत में सुधार भी आया, लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते हैं। पचंबा थाना प्रभारी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया ।