प्रेस दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक – उपायुक्त

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सूचना भवन दुमका में कृत्रिम मेधा युग में मीडिया विषय पर परिचर्चा का आयोजन

प्रेस दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक – उपायुक्त

राष्ट्र निर्माण में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान!राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में मीडिया ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है – जुगनू मिंज

दुमका : प्रेस दिवस के अवसर पर आज गुरुवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई दी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रेस दिवस भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है।भारत में प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। आजादी के समय से लेकर अब तक भारत में प्रेस की बहुत बड़ी भूमिका रही है।


राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना भवन दुमका में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग में मीडिया विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव,संथाल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार,दुमका जुगनू मिंज ने पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है तथा राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में मीडिया ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है।परिचर्चा में वर्तमान में मीडिया के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के सम्बन्ध में भी उन्होंने अपने विचार को रखते हुए कहा कि आज के दौर में मीडिया के क्षेत्र में मीडिया नई-नई तकनीकीयों को अपना रही है।आज किसी भी सोशल मीडिया के जरिए लोग को भी काफी सुविधा हो रही है। कम समय में और आधुनिक तरीके से खबरे मिल जाती हैं।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती अंजना भारती ने कृत्रिम मेधा के मीडिया में होने वाले प्रयोगों एवं उससे होने वाले लाभ आदि पर चर्चा की। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में समय में प्रेस का काम आसान नहीं है।दिन पर दिन आधुनिक युग में प्रेस की चुनौतियां बढ़ती जा रही है। प्रेस का काम आम नागरिकों के मुद्दों को सामने लाना एवं शासन- प्रशासन से उस पर कार्यवाही करवाना भी है।

इस प्रेस गोष्ठी में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद के सुझाव विषय ‘कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया’ पर चर्चा की और अपने-अपने विचार साझा किये।
इस दौरान डॉ.चंदन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,पाकुड़,सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर राजीव शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि शिवशंकर चौधरी,प्रभात कुमार,शिवमंगल ओझा,मनोज केसरी,राजकुमार उपाध्याय,संतोष झा,सुबीर चटर्जी, राहुल गुप्ता, विजय तिवारी, सिकंदर कुमार, राकेश कुमार,शैलेंद्र सिंह, मृत्युंजय पांडे,बिनोद बिहारी सारस्वत,विकास कुमार,राधाकांत मिश्रा,मोहम्मद मारूफ़ हसन,गौतम चटर्जी,मुकेश कुमार,अर्जुन मुर्मू,जिला जनसंपर्क कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Next Post

पत्रकार सम्मान सुरक्षा हो लागू

Thu Nov 16 , 2023
तेनुघाट : ऑल इंडिया स्मॉल […]

ताज़ा ख़बरें