सहिया साथी का मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

protest-of-sahiya-sathi

धनबाद और झरिया शहरी क्षेत्र के बैठायी गयी सहिया साथी को काम में योगदान, सहिया का कोविद-19 का भुगतान एवं अन्य मांगों को लेकर सहिया,सहिया साथी प्रशिक्षक संघ के बैनर तले सहिया और सहिया साथी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया |

नेतृत्व कर रही रेखा भट्ट और सुनीता देवी ने बताई की 6 साल पहले वर्ष 17 में शहरी क्षेत्र का हवाला देकर इन लोगों को बैठा दिया गया इसके बाद काफी संघर्ष करने के बाद शहरी सहिया साथी को वापस लेने का पत्र आया पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में लड़ाई के बाद सहिया साथी का पद आया | लेकिन 4 महीने से लेटर आया हुआ है धनबाद के विभागीय लोग इसको दबा कर रख दिए है यहां के कुछ कतिपय अधिकारी रांची का हवाला देकर जॉइनिंग नहीं करने दे रहे हैं | मेरी वार्ता सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन से हुई। लेकिन बात नहीं बनी सिविल सर्जन ने भी कहां की यहां के कुछ अधिकारी के कारण यह मामला फंस गया है हम गुरुवार को रांची जाएंगे और इस मामले पर बात करेंगे |

जब तक पद वापस नहीं आता लड़ाई जारी रहेगा | इसके अलावा सहिया का कोविद-19 का पैसा जो बकाया है उसका भी भुगतान नहीं हो रहा है उसे जल्द से जल्द भुगतान करने की बात कही गई नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा | मौके पर रूपा सिंहा मधुमति सिंह कविता देवी राखी देवी बबीता देवी किरण देवी यमुना मेहता ममता मंजरी आदि थे…!!!

Next Post

झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति के बैनर तले बंगला पुस्तक का वितरण

Thu Sep 21 , 2023
निरसा संवाददाता मलय गोप: निरसा विधानसभा […]
jharkhand-bangla-bhasha-unnayan-samiti-distributed-bangla-books

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।