प्राउड ऑफ माई बीएलओ अभियान

प्राउड ऑफ माई बीएलओ अभियान के तहत प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर बढ़ाया बीएलओ का उत्साह

सभी बीएलओ को पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित, सेल्फी लेकर किया सोशल मीडिया हेंडिल #ProudOfMyBLO पर पोस्ट

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: प्राउड ऑफ माई बीएलओ अभियान के तहत आज शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल द्वारा दुमका क्लब एवं काठीकुण्ड प्रखंड अन्तर्गत आसनपहाड़ी एवं अन्य मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाता सूची तैयार करने में जुटे बीएलओ का उत्साह बढ़ाया गया। साथ ही सभी बीएलओ को पुष्पगुच्छ दिया गया एवं सेल्फी लेकर सोशल मीडिया हेंडिल पर #ProudOfMyBLO के साथ पोस्ट किया गया। मौके पर आयुक्त ने सभी मतदाताओं से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ के साथ सेल्फी या फोटो लेकर #ProudOfMyBLO के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की। उन्होंने बताया कि झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बीएलओ के उत्साहवर्धन के उद्देश से फेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम,यूट्यूब जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक घंटे का विशेष “#ProudOfMyBLO” अभियान चलाया गया है।
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमंडलीय कार्यलय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Next Post

खंडोली डेम का पानी बिना फिल्टर दस दिन से जा रहा पिलाया : यादव व सिन्हा

Fri Oct 27 , 2023
नगरनिगम दो टाईम पानी 36 […]

ताज़ा ख़बरें