गिरिडीह के जवान पुलवामा के अवंतीपुरा में हुए आतंकी हमले में शहीद

आज सुबह आंतकी गोलीबारी में गिरिडीह के एक जवान को शहीद। बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ स्थित पुलवामा के अवंतीपुरा में शनिवार अहले सुबह आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गिरिडीह (झारखंड) का एक जवान अजय कुमार राय (२८) शहीद हो गया।

शहीद जवान जिले के देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह का रहनेवाले है। अजय कुमार राय फिलहाल गिरिडीह के सिरसिया के पटेलनगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बताया कि अवंतीपुरा में अचानक आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें जवान अजय की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।

शहीद जवान अजय की 2017 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी और हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी। दिन के 12 बजे से शाम 3 बजे तक वे ड्यूटी पर मुस्तैद थे। इसी दौरान अचानक आतंकवादियों की गोलीबारी से अजय कुमार राय शहीद हो गए।

परिजनों ने कहा कि शुक्रवार की सुबह अपने बटालियन के साथ सर्च ऑपरेशन में वह निकला था। वे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के सीआरपीएफ बटालियन में बतौर जवान प्रतिनियुक्त था। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में परिजनों समेत ग्रामीणों के मिलते ही कोहराम मच गया। इस वक्त शहीद के गांव में मातम छा गया है। शहीद जवान के पिता राजू राय, माता स्वाति देवी की आंखों के आंसू थम नही रहे हैं। अजय राय का पार्थिव शरीर समाचार लिखे जाने तक गिरिडीह नहीं पहुंचा है।

Latest खबरों के लिए देखें https://youtube.com/@sns24news 

Next Post

११ चेकनाकों पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा की जा रही वाहनों की जांच

Sat Aug 12 , 2023
बोकारो जिले के ११ चेकनाकों […]
vehicle cheking against dumri election 2023 by SST 2

ताज़ा ख़बरें