रेलवे में नौकरी के नाम पर पैसा वसूली करने वाले दो गिरफ्तार

railway-me-naukri-ke-naam-par-dhokhadhari

क्या है दुमका का जामताड़ा कनेक्शन || दुमका बना नया जामताड़ा || रेलवे-नौकरी के नाम पर ठगी

दुमका संवाददाता: रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से एक-एक हजार रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में एक महिला भी शामिल है। मामले में एसडीपीओ सदर नूर मुस्तफा ने बताया कि बीते 15 सितंबर को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार को सूचना मिली थी कि दुमका मिनी बस स्टैंड में कुछ लोगों द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हजार- हजार रुपये की वसूली की जा रही है।

सूचना के सत्यापन एवं अनुसंधान के लिए दुमका सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी को मिनी बस स्टैंड भेजा गया। जांच के क्रम में पाया गया कि एक महिला जिसका नाम भारती टुडू पति स्व नोवेल टुडू, ग्राम करमाटांड़ जिला जामताड़ा द्वारा रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से एक-एक हजार रुपये की वसूली कर रही है। पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि जामताड़ा जिला के पातुलिया के मंटू कोल के कहने पर वह रुपए की उगाही कर रही है।

महिला के पास से तीन हजार रुपये की बरामदगी की गई साथ ही पूर्वी रेलवे का टाइप किया हुआ कागज का एक टुकड़ा मिला जिसे जप्त कर लिया गया है। मामले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की ज्योतिका हाँसदा के द्वारा 15 सितंबर को भारती टुडू एवं मंटू कोल के विरुद्ध नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया गया था,जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अनुसंधान टीम में एसडीपीओ के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार,अजीत कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।

Next Post

हिन्द मज़दूर सभा (HMS) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में 25 मुद्दों पर चर्चा

Sat Sep 16 , 2023
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से विशेष संवाददाता […]
HMS meeting at kanyakumari

ताज़ा ख़बरें