12 सितंबर को होगा रांची न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन

12 सितंबर को होगा रांची न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन

केंद्रीय मंत्री, सांसद और बाबूलाल मरांडी दिखाएंगे हरी झंडी

एसएनएस24न्यूज

गिरिडीह : 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन होने के बाद लंबे समय से गिरिडीहवासियों की चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। ट्रेन के उदघाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है। शनिवार को इस संबंध में धनबाद डीआरएम ने कहा कि 13 जनरल, एसी और स्लीपर कोच वाले इस ट्रेन के परिचालन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। जबकि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जमुआ विधायक केदार हाजरा के भी इस दौरान उपस्थित रहने की संभावना है। इसके अलावा गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी शामिल होंगे।

इधर धनबाद रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि कोडरमा में ही कोडरमा की सदर विधायक नीरा उद्घाटन समारोह शामिल होंगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर न्यू गिरिडीह में धनबाद डीआरएम समेत कई और रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। न्यू गिरिडीह स्टेशन में होने वाले भव्य आयोजन में सुबह 11 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। न्यू गिरिडीह- रांची एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर शेड्यूल भी हो चुका है। ट्रेन नंबर 03309 के रूप में इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा। ट्रेन बरकाकाना, मुरी और टाटीसिलवे के रास्ते रांची जाएगी।

Next Post

सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Sat Sep 9 , 2023
रॉटरी गिरिडीह द्वारा मेदांता हॉस्पिटल […]
rotary medanta cpr training camp

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।