12 सितंबर को होगा रांची न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन
केंद्रीय मंत्री, सांसद और बाबूलाल मरांडी दिखाएंगे हरी झंडी
एसएनएस24न्यूज
गिरिडीह : 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन होने के बाद लंबे समय से गिरिडीहवासियों की चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। ट्रेन के उदघाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर हो रही है। शनिवार को इस संबंध में धनबाद डीआरएम ने कहा कि 13 जनरल, एसी और स्लीपर कोच वाले इस ट्रेन के परिचालन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गई है। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। जबकि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और जमुआ विधायक केदार हाजरा के भी इस दौरान उपस्थित रहने की संभावना है। इसके अलावा गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी शामिल होंगे।
इधर धनबाद रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि कोडरमा में ही कोडरमा की सदर विधायक नीरा उद्घाटन समारोह शामिल होंगी। इस ट्रेन के परिचालन को लेकर न्यू गिरिडीह में धनबाद डीआरएम समेत कई और रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। न्यू गिरिडीह स्टेशन में होने वाले भव्य आयोजन में सुबह 11 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन से रांची के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। न्यू गिरिडीह- रांची एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को लेकर शेड्यूल भी हो चुका है। ट्रेन नंबर 03309 के रूप में इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा। ट्रेन बरकाकाना, मुरी और टाटीसिलवे के रास्ते रांची जाएगी।