रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर दो अभियुक्तों को भेजा गया जेल भेजा

रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर दो अभियुक्तों को भेजा गया जेल भेजा

हथियार का भय दिखाकर पानी टंकी के सुरक्षा गार्ड से छः हजार रुपए नगद एवं मोबाइल लूट लिये थे

एसएनएस24न्यूज

तेनुघाट : रंगदारी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट में प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि गोमियां प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी कतवारी टोहरा में पानी टंकी निर्माण कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से हथियार दिखा कर  अपराधियों ने बीते 31 अगस्त को रंगदारी की मांग की थी। हथियार का भय दिखाकर पानी टंकी के सुरक्षा गार्ड से छः हजार रुपए नगद एवं मोबाइल लूट लिये थे। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। पीड़ितों ने इसकी चतरोचट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए गुहार लगाई थी। इस संबंध में चतरोचट्टी थाना कांड संख्या 19/23 दिनांक 1-9-2023 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया ।

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के दिशा निर्देश पर गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह एवं चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने टीम गठित कर घटना में संलिप्त दो अभियुक्त अंकुर पांडेय एवं प्रेमचंद महतो हुरलुगं पंचायत से पकड़ा गया। घटना में उपयोग की गई हथियार एक देशी रिवाल्वर, एक खोखा, एक डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पकड़े गए एक अभियुक्त प्रेमचंद महतो का नावाडीह थाना एवं विशनुगढ़ थाना में कई अपराधिक मामला में भी अभियुक्त है। आगे श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अन्य अपराधियों को भी जल्दी पकड़ा जाएगा। इस अभियान में गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, चतरोचट्टी थाना के सअनि नीरज कुमार, सअनि रीतेश कुमार केशरी, सअनि बाबु लाल बेदिया सहित शस्त्र पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Next Post

नव पदस्थापित बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह हुए सम्मानित

Sat Sep 9 , 2023
SNS 24 News तेनुघाट —- […]
newly joined sdpo welcomed

ताज़ा ख़बरें