घूमने आई युवती के साथ बलात्कार

तेनुघाट : पांच फरवरी को तेनुघाट डैम घूमने आई 22 वर्षीय युवती के साथ 42 वर्षीय झिरकी निवासी इमरान अंसारी एवं अन्य दो साथियों के मिल कर बलात्कार किया । पीड़िता के परिजनों ने तेनुघाट ओपी में  एफ आई आर दर्ज कराया। तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवती पांच फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ समय तेनुघाट डैम घूमने आई थी तो कुछ लोगों के द्वारा छेड़ छाड़ किया गया है जांच पड़ताल के दौरान एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लाया गए उसे जेल भेज दिया जाएगा। आगे अनुसंधान चल रहा है इस मामले में जो भी आरोपी है उसे भी पकड़ कर जल्द जेल भेजा जाएगा।

Next Post

महाराष्ट्र से युवक का शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम

Sat Feb 8 , 2025
तेनुघाट : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत […]

ताज़ा ख़बरें