उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

साहिबगंज ब्यूरो रिपोर्ट: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय टीबी मुक्त कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने योजना अंतर्गत टीबी मरीजों को मिलने वाली राशि की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए जिन प्रखंडों में भुगतान लंबित है, इसका कारण जानते हुए अगले 07 दिनों के भीतर टीबी से संबंधित सभी भुगतान 90% करने का निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में 2356 टीबी के मरीज़ चिन्हित किए गए जिन्हें दवा उपलब्ध करायी गयी एवं 98% मरीज स्वस्थ हो गए। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिले में 214 निश्चय मित्रों के द्वारा 576 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है तथा समय समय पर फूड बास्केट उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी,सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Next Post

जेपी आंदोलनकारी प्रदीप कुमार सिन्हा के आवास पर मनायी गयी भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 121 वीं जयंती

Wed Oct 11 , 2023
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: आज रविवार […]

ताज़ा ख़बरें