9 सितंबर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

SNS 24 News, तेनुघाट :

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार शनिवार 9 सितंबर को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा । राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के आधार छोटे-मोटे अपराधिक मामलों के साथ-साथ सिविल के मामलों का भी निष्पादन होगा । साथ ही बैंक, बिजली विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग सहित कई मामलों का निष्पादन किया जाएगा ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए 9 बेंच का गठन किया गया है । इसकी पहले बेंच पर कुटुंब न्यायालय राजीव रंजन एव अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिंहा एव अधिवक्ता चेतन आनंद प्रसाद, तीसरे बेंच पर जिला जज दितिय अनिल कुमार एव अधिवक्ता मो सबीर, चौथे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव एव अधिवक्ता उमेश प्रसाद, पांचवे बेंच पर सब जज दितीय राजेश रंजन कुमार एवं अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर, छठे पेंच पर एसडीजेएम दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता देवदत तिवारी, सातवे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता सोनी एव अधिवक्ता इम्तियाज आलम, आठवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो एव अधिवक्ता शारदा देवी तथा नवें बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव एवं अधिवक्ता कल्याणी मौजूद रहेंगे।

उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा पदाधिकारी समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दी । आगे श्री साहु ने बताया चल रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का निष्पादन किया जा चुका है । जिस भी व्यक्ति को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों का निष्पादन कराना हो वे खुद या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन देकर मामलों का निष्पादन करा सकते हैं ।

Next Post

गिरिडीह कालेज गिरिडीह में 22बटालियन हजारीबाग के द्वारा एनसीसी कैडेट्स की बहाली

Fri Sep 8 , 2023
SNS 24 News: गिरिडीह आज […]
giridih collge 22 batalian hazaribagh

ताज़ा ख़बरें