जल जीवन मिशन के तहत योजनाओ का समीक्षा

तेनुघाट : पेयजल एवं स्वच्छता अंचल धनबाद अंतर्गत तेनुघाट एवं चास प्रमंडल में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत योजनाओ का समीक्षा बैठक अधीक्षण अभियंता रियाज़ आलम के अध्यक्षता में तेनुघाट पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय में संपन्न की गई।

समीक्षा बैठक में चास एवं तेनुघाट प्रमंडल के सभी कनिय एवं सहायक अभियंता सहित सभी छोटे बड़े संवेदक उपस्थित रहे।

एकल ग्रमीण, एकल समूह एवं बहु ग्रमीण जलापूर्ति योजनाओ का बारी बारी से समीक्षा की गई । अधीक्षण अभियंता ने सभी संवेदक और कनिय अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि लंबित योजनाओ को अभिलंब पूर्ण करें ।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता चास रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट शशि शेखर सिंह, सहायक अभियंता शास्त्री शाह, आकिब अहमद, रोहित मंडल, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद थे।

Next Post

छठ घाटों पर विशेष रूप निगरानी रखने का दिया निर्देश

Mon Nov 6 , 2023
तेनुघाट : बेरमो अनुमंडल पुलिस […]

ताज़ा ख़बरें