गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी तथा विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों हुआ शिलान्यास
गिरिडीह : गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मोहनपुर से श्रीरामपुर एवं श्रीरामपुर से जसपुर होते हुए हजारीबाद बराकर पुल तक लगभग 15 किलोमीटर सड़क निर्माण तथा गुजियाडीह बरहमोरिया मोड़ से बरहमोरिया गांव होते हुए बन्दरकुप्पी तक लगभग साढ़े 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया।
यह दोनों सड़कें लगभग 6.5 करोड़ एवं 3 करोड़ की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई जाएगी। इससे पूर्वांचल की जनता एवं दूर दराज के गांव के ग्रामीण मुख्य सड़क से जुड़ पाएंगे।
मौके पर मोहनपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजसू के साथी एवं ब्रह्मोरिया में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन एवं झामुमो आजसू पार्टी के नेतागण, साथी तधा दोनो पंचायत के मुखिया मौजूद रहे।