गिरिडीह: मटरूखा में बलथरवा से चुंगलो स्कूल भाया तेलरखा खेसमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास मा विधायक गिरिडीह सदर सुदिव्य कुमार सोनू के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया । गोरतलब है कि यह सड़क पिछले दशक से नही बना था । जिसको माननीय विधायक ने प्रयास करके स्वीकृत करवाया और वहां के ग्रामीण जनता को सौगात दी । यह सड़क 5.6 किलोमीटर लंबी है और पौने 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी । मौके पर राजू तुरी, जीतन सोरेन, चंदेश्वर जी, गोपाल शर्मा, राजू मंडल, सहदेव राणा आदि झामुमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल थे ।
गिरिडीह सदर विधायक ने किया मटरूखा में अति महत्वपूर्ण सड़क सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास
