उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
SNS 24 News संवाददाता साहिबगंज
आज शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना के आंकड़ो की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में मृतक के परिजनों को नई स्कीम हिट एंड रन एवं आपदा प्रबंधन के अंतर्गत मुआवजा हेतु सभी प्रभारी को प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि 2023 में अभी तक 60 सड़क दुर्घटना हुई है, इसमें 46 लोगों की मृत्यु भी हुई है। इसी विषय पर थानावार सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए मृतकों को मिलने वाले मुआवजे से संबंधित रिपोर्ट 07 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इस बीच बताया गया कि एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम) बोरियों पर मिर्जा चौकी में स्थित है जिसमें से संबंधित कार्यालय के ऑपरेटर की प्रशिक्षण देने पर चर्चा की गई।बताया गया कि राजमहल,बोरियों एवं बरहेट थाना में 2023 में अधिकतम सड़क दुर्घटनाएं हुई है|इन स्थानों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु ग्रामीण सड़क जो मुख्य राजमार्ग से जंक्शन में मिलती हैं उन ग्रामीण सड़कों के जंक्शन पर स्पीड ब्रेकर लगाने पर चर्चा की गई।
बैठक में जिले के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाने एवं जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के चालकों की संख्या पर कार्रवाई करने पर चर्चा की गई|हिट एंड रन एवं आपदा प्रबंधन अंतर्गत मामलों पर समीक्षा तथा आईआरएड पोर्टल में ऑनलाइन डाटा एंट्री करने पर चर्चा की गई|
मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव ने एएमडी कैमरा अधिष्ठापन पर चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित थाना प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे एवं संबंधित अंचलाधिकारी इसका फीड कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपायुक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी,अपर समाहर्ता विनय मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक,ज़िला खनन पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी,संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे|