सेवा सप्ताह के तहत रोटरी ग्रेटर के सदस्य पहुंचे नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय

बच्चों को लजीज व्यजंन खिलाने के साथ ही उनके साथ बिताया समय

गिरिडीह से चंदन पांडे: रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह (प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा) के तहत कई सदस्य रविवार को अजीडीह स्थित ब्लाइंड तथा मुख वधिर विद्यालय पहुंचे और वहां रहने वाले बच्चों के लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था की। साथ ही क्लब के सदस्य अनूप सराओगी के द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर स्कूल के सभी बच्चों को भरपेट मसाला डोसा, इडली एवं मिठाई खिलाया गया।

इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स एवं खिलौने का भी वितरण किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष रो0 दीपक संथालिया, सेक्रेटरी रो0 शंकर अग्रवाल, रवि गाड़ियां, सुधीर गोयल, सुदीप्तो समांथा, अनूप सरावगी, अनिल मिश्रा, एवं राजेंद्र तर्वे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Next Post

सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने दी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतावनी

Sun Oct 8 , 2023
रामगढ़ प्रखंड के कांजवै एवं […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।