बच्चों को लजीज व्यजंन खिलाने के साथ ही उनके साथ बिताया समय
गिरिडीह से चंदन पांडे: रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर के द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह (प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा) के तहत कई सदस्य रविवार को अजीडीह स्थित ब्लाइंड तथा मुख वधिर विद्यालय पहुंचे और वहां रहने वाले बच्चों के लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था की। साथ ही क्लब के सदस्य अनूप सराओगी के द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर स्कूल के सभी बच्चों को भरपेट मसाला डोसा, इडली एवं मिठाई खिलाया गया।
इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट, चिप्स एवं खिलौने का भी वितरण किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष रो0 दीपक संथालिया, सेक्रेटरी रो0 शंकर अग्रवाल, रवि गाड़ियां, सुधीर गोयल, सुदीप्तो समांथा, अनूप सरावगी, अनिल मिश्रा, एवं राजेंद्र तर्वे सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।