सदानंद महतो ने पीएम श्री स्कूल दुमदुमी में सांसद व विधायक से चार दिवारी,लैब, किचन की मांग की

सदानंद महतो ने पीएम श्री स्कूल दुमदुमी में सांसद व विधायक से चार दिवारी,लैब, किचन की मांग की

सरकारी योजना से कक्षा 8 के 28 छात्र- छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया

तोपचांची (धनबाद): तोपचांची के दुमदुमी पंचायत अंतर्गत पीएम श्री स्कूल दुमदुमी के छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को साइकिल वितरण किया गया।झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में से एक है तथा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह योजना झारखंड सरकार पूरे प्रदेश में चल रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि सह जिला परिषद उपाध्यक्ष सुभाष रवानी मुख्य रूप से मौजूद थे।आज दुमदुमी स्कूल के कक्षा 8 के 28 बच्चों बच्चियों के बीच साइकिल वितरण किया गया,वहीं प्रधानाध्यापक उमा देवी एवं समाजसेवी सदानंद महतो के द्वारा स्कूल के चार दिवारी,क्लास रूम,पेयजल,लैब,शिक्षक के अभाव संबंधी कई जनसमस्या आदि सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से दिए गए तथा प्रतिनिधियों के द्वारा जल्द समाधान करने को लेकर पहल की बात कही गई।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज अहमद,जिला परिषद सदस्य विकास महतो,आजसू नेता सदानंद महतो,पूर्व प्रमुख सरिता देवी,मुखिया माधुरी देवी अनंतलाल महतो,प्रमोद महतो आदि स्कूल के शिक्षक,ग्रामीण महिला,पुरुष एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Next Post

ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कैपिंग एवं ओथ सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन।

Wed May 21 , 2025
ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ नर्सिंग […]

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।