सेल कर्मचारी की हुई मौत, आश्रित को नियोजन के लिए बीजीएच गेट पर धरना

बोकारो से नरेश कुमार: बोकारो सेल में कार्यरत सेल कर्मचारी हफीज उद्दीन अंसारी की मौत के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने नियोजन की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया है। धरना दे रहे परिजनों ने बताया कि हफीज उद्दीन अंसारी हमेशा की तरह कल ए शिफ्ट की ड्यूटी करने सिवंडीह स्थित अपने आवास से निकला था। वह प्लांट के अंदर एसडीएल सीआरएम में कार्यरत था।

रास्ते में चेस्ट पेन होने की वजह से अपने डिपार्टमेंट में इसकी सूचना दी जहां से उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल जाने की सलाह पर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें देखा और हार्ट अटैक बताकर इंजेक्शन लगाया गया। जब कर्मचारी की हालत बिगड़ी तो उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। दुर्गापुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्गापुर के डॉक्टरों ने उनके परिजन को किडनी फेल होने की जानकारी दी। बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क किया।

परिजनों ने मृतक के शव को बोकारो जनरल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर बीजीएच के गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि बीएसएल के प्रावधानों के तहत ड्यूटी अवर्स में इसकी मौत हुई है। हार्ट अटैक और किडनी फेल होने जैसे बीमारियों पर भी आश्रित को नियोजन देने का प्रावधान है। इसके तहत नियोजन देना चाहिए यदि प्रबंध नहीं मानती है और नियोजन नहीं देती है तो हम लोग धरना पर अनिश्चितकालीन बैठे रहेंगे। इसके साथ ही उन लोगों ने बीजीएच के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Next Post

युवाओं को प्रशिक्षित कर स्थाई आय के स्रोत के सृजन का प्रयास

Thu Sep 14 , 2023
रोटरी क्लब चास ने युवतियों […]
providing-traning-to-the-youth-for-permanent-source-of-income

ताज़ा ख़बरें