
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट: बाल दिवस के मौके पर संत जोसेफ स्कूल दुमका में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रीय फूटबॉल खिलाड़ी दीपक टुडू को स्कूल के प्राचार्य आलोक सोरेन ने चेक देकर सम्मानित किया। मौके पर अपने शुभकामना संदेश में फादर आलोक ने कहा कि यह पहला मौका है जब स्कूल की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया गया है।
प्राचार्य ने आगे कहा कि आज मुझे दीपक जैसे मेधावी फूटबॉल खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है।दीपक ने सिर्फ स्कूल का नाम ही रौशन नहीं किया अपितु दुमका सहित पूरा झारखंड दीपक जैसे छात्र पर गर्व महसूस कर रहा है।
यह दुमका के संत जोसेफ स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।मैं विधालय परिवार की ओर से दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।मौके पर उप प्राचार्य फादर सीरील और फादर रुपस बेसरा ने भी बधाई दी। कहा कि सभी छात्रों को दीपक की तरह ही स्कूल का नाम ऊंचा करने चाहिए।