आज हम बात कर रहे हैं तेनुघाट में आयोजित सावन महोत्सव की। बताया गया कि तेनुघाट सावन क्विज समिति के सदस्यों एवं मुख्य अतिथि ममता देवी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर, गणेश वंदना कर सावन महोत्सव कार्यक्रम आरंभ किया गया। महिला सावन महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य अपनी लोक परंपरा और संस्कृति में निरंतरता बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से वे काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को इसके लिए साधुवाद दी। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, एकल एवं समूह गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिता शामिल है। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक नम्रता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । रानी गुप्ता, नीतू सिंह, सीमा सिंह, रूपा सिन्हा सहित विजेता प्रतिभागियों को मेहंदी प्रतियोगिता, गीत में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
महोत्सव में उपस्थित महिलाएं सावन परिधान में आकर्षक लग रही थी। इस अवसर पर खुशबू देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, स्वाति आचार्य, मोना कुमारी, स्वाति भगत आदि मौजूद थी।