एसबीआई फुसरो शाखा में गर्मी से लोग रहे बेहाल, ऊपर से बिजली की आँख मिचौली

भीषण गर्मी और बिजली की आंख मिचौली से फुसरो नगर वासी कादो-कादो।

बेरमो।

आज भारतीय स्टेट बैंक की फुसरो शाखा में भीड़ देखने लायक थी, अमूमन भीड़ तो होती है पर आज गर्मी इतनी ज्यादा थी कि लोगों से सहन नहीं हो रही थी. और ऊपर से पसीने से तर-बतर लोग बेहाल नज़र आये, कारण सिर्फ एक कि बिजली की कटौती ज्यादा हो रखी थी. जिसके कारण जीना बेहाल हो रखा है नगरवासियों का पर सुध लेने वाला कोई नहीं. सिर्फ साहबों के कमरे की ए.सी. किसी तरह से चल रही थी, बाकी जनता पूरे बैंक में पसीने से तर-बतर थी क्योंकि हॉल का एक भी एसी नहीं चल रहा था. गर्मी से बेहाल ग्राहक जहाँ कहीं पंखा चल रहा था वहां जमे थे.

भीषण गर्मी और बिजली की आंख में मिचंली से इन दोनों फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की हृदय स्थली फुसरो बाजार के लोग कादो-कादो हो रहे हैं। खास करके दुकानदारों का हाल बेहाल है। बिजली नहीं रहने के कारण क्या दुकानदार क्या खरीददार पसीने से तरबतर हो जाते हैं। शर्ट उतार कर गंजी पहनकर दुकान में बैठने को मजबूर है।

महिला खरीददार और दुकानदार का तो और बुरा हाल है। सर का पसीना पैर से नीचे बहने लगता है। बिजली की आंख मिचौली का काफी बुरा असर दुकानदार पर पड़ रहा है। जहां दुकानों में इन्वर्टर लगा है उसकी स्थिति भी ठीक नहीं है। ज्यादा देर बिजली गुल रहने के कारण इनवर्टर टे टे करके बंद हो जा रहा है।

ऐसे में दुकानदारों की दुर्दशा देखते ही बनती है। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि स्थिति में सुधार करने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन डीवीसी पर केंद्र सरकार का नियंत्रण होने के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि का प्रयास उतना असरदार साबित नहीं हो रहा है। टीटीपीएस जरूरत को पूरा करने में सक्षम नहीं है हो पा रहा है। नतीजतन भीषण गर्मी और बिजली की आंख में मिचौली से फुसरो नगर वासी कादो कादो हो रहे है।

Next Post

तेनुघाट डैम के दो रेडियल गेट को खोला गया: चेतावनी जारी

Mon Sep 11 , 2023
तेनुघाट डैम के दो रेडियाल […]
tenu dam 2 radial gates opened

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।