अभिकर्ता व्यवसाय संगठन एलआईसी धनबाद शाखा 1 के बैनर तले मना स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम

धनबाद:अधिकता व्यवसाय संगठन के बैनर तले शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम धनबाद शाखा1 बरटांड़ में स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम सह चुनाव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धनबाद शाखा के अधिकारिक मौजूद रहे।वहीं इस कार्यक्रम में आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा के जोनल प्रेसिडेंट ने बतलाया कि 24 जनवरी 1945 को तत्कालीन बीमा अभिकर्ता शमशेर अली ने अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ धरना दिया था हालांकि इस कार्यक्रम को 24 जनवरी को ही मनाना था लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से देर हो गई। आज के इस दिन को हम सब एक प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाते हैं अंग्रेजों के खिलाफ बीमा कमीशन में कटौती को लेकर उसे समय से चल रही लड़ाई को लेकर आज के दिन यह स्वाभिमान दिवस अभिकर्ताओं के द्वारा बनाया जाता है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को एक भव्य कार्यक्रम जिसमें एक आम सभा साथ ही चुनाव करवाने की प्रक्रिया जाएगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं धनबाद सांसद भी मौजूद होंगे और साथ ही और भी कई और गणमान्य उपस्थित रहेंगे।यह एक स्वाभिमान की लड़ाई है। आज अभिकर्ता अपने पीएफ के लिए लड़ रहे हैं कई ऐसे बिंदु है जिसको लेकर हमारी लड़ाई जारी है। चाहे वह 60 वर्ष ग्रेजुएट को लेकर हो जिसे 50 से 55 वर्ष करने की हमारी मांग है साथ ही इन सभी बिंदुओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है और हम अपनी यह लड़ाई जारी रखेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार दुबे, डिवीजन अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह, सचिव संजय निकुंभ जोनल अध्यक्ष  सीएलआईए कन्वेनर विनोद कुमार दुबे दिनेश उपाध्याय  विनोद ठाकुर,विशाल कुमार जैन भास्कर शर्मा, कमलेश सिंह,सशांक पांडे,राहुल देव, दिलीप कुमार,पंकज कुमार सिंह,अमर कुमार महतो शैलेन्द्र कुमार,मिडिया प्रभारी धीरज शर्मा समेत सैकड़ों अभिकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

बीमा कर्मचारी संघ धनबाद इकाई का वार्षिक आमसभा संपन्न

Sat Feb 1 , 2025
धनबाद : बीमा कर्मचारी संघ […]

ताज़ा ख़बरें