अनबू राज नामक शख्स राजेंद्र बनकर करीब तीन दशक से कर रहा है सीसीएल में काम

बीएंडके महाप्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक को शिकायत कर उसके ही भाई ने लगाई न्याय की गुहार

एसएनएस24न्यूज
बेरमो : सीसीएल में दूसरे के नाम पर नौकरी करना कोई नयी बात नहीं है। अब तक इस मामले में कईयों की नौकरी चली गई है, इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। बोकारो-करगली प्रक्षेत्र में एक और मामला सामने आया है।

यहां अनबू राज नामक एक शख्स राजेंद्र बनकर करीब तीन दशक से काम कर रहा है। इसका खुलासा उसका अपना भाई राजेन्द्रन ने किया है, जिसके नाम पर अनबू राज काम कर रहा है। इस संबंध में उसके भाई राजेंद्रन ने बीएंडके महाप्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

राजेंद्र ने आवेदन के साथ में कई प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं जिससे स्पष्ट होता है कि अनबू राज ही राजेंद्र बनकर सीसीएल में कम कर रहा है। अब देखना है कि इस मामले में सीसीएल प्रबंधन क्या रुख अपनाता है।

Next Post

प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया वेब-कास्टिंग का प्रशिक्षण

Sat Sep 2 , 2023
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त […]
प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया वेब-कास्टिंग का प्रशिक्षण

ताज़ा ख़बरें