दूसरे के नाम से करीब तीन दशक से कर रहा है सीसीएल में काम

अनबू राज नामक शख्स राजेंद्र बनकर करीब तीन दशक से कर रहा है सीसीएल में काम, बीएंडके महाप्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक को शिकायत कर उसके ही भाई ने लगाई न्याय की गुहार, 9 दिनों बाद भी सीसीएल को नहीं मिल रही जांच के लिए संबंधित फाइल, लगता है, प्रबंधन पर भी कहीं ना कहीं से है बड़े अधिकारियों व नेताओं का दबाव

एसएनएस24न्यूज बेरमो :

सीसीएल में दूसरे के नाम पर नौकरी करना कोई नयी बात नहीं है। अब तक इस मामले में कईयों की नौकरी चली गई है, इसके बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। बोकारो-करगली प्रक्षेत्र में एक और मामला सामने आया है। यहां अनबू राज नामक एक शख्स राजेंद्र बनकर करीब तीन दशक से काम कर रहा है। इसका खुलासा उसका अपना भाई राजेन्द्रन ने किया है, जिसके नाम पर अनबू राज काम कर रहा है। इस संबंध में उसके भाई राजेंद्रन ने बीएंडके महाप्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक को गत 1 सितंबर को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। राजेंद्रन ने आवेदन के साथ में कई प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं जिससे स्पष्ट होता है कि अनबू राज ही राजेंद्र बनकर सीसीएल में कम कर रहा है। अब देखना है कि इस मामले में सीसीएल प्रबंधन क्या रुख अपनाता है।

आश्चर्य की बात है कि 9 दिनों में भी जांच से संबंधित फाइल अधिकारियों के हाथ नहीं लग रही है। इस संबंध में स्टाफ अफसर (कार्मिक) राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। संबंधित फाइल मिल नहीं पा रही है। जैसे ही फाइल मिलेगी मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर पीड़ित भाई ने कहा है कि लगता है कहीं ना कहीं से बड़े नेताओं अधिकारियों का दबाव है। इसलिए उसे न्याय मिल पाएगा कि नहीं समझ में नहीं आ रहा है।

Next Post

आज बाबा के दर्शन को सपत्निक पहुँच रहे हैं लालू यादव : देवघर

Sun Sep 10 , 2023
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय […]
lalu-in-devghar-said-god-is-for-all

ताज़ा ख़बरें