राखी मेकिंग में प्रथम स्थान पर वर्षा कुमारी, द्वितीय स्थान हंसिका पांडेय और तृतीय स्थान पर रही सृष्टि केसरी और दीपिका पांडेय
गिरिडीह : सर जे सी बोस सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स में आज झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल द्वारा उपलब्ध कराए गए एकेडमिक कैलेंडर के तहत इंटर हाउस राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। साथ ही साथ महान विभूति संत मदर टेरेसा की जीवनी पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ ।
मौके पर प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा को मंच तो मिलता ही है। उनके हौसलों को मिलती है उड़ान। विद्यालय लगातार प्रतिभा को संवारने में इमानदारी से लगा है। इंटर हाउस राखी मेकिंग कंपटीशन में विद्यालय में संचालित 6 हाउस के करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया।
इसमें प्रथम स्थान पर कल्पना चावला हाउस की वर्षा कुमारी, द्वितीय स्थान पर कल्पना चावला हाउस की ही हंसिका पांडेय और तृतीय स्थान पर रही सावित्रीबाई फुले की सृष्टि केसरी और सरोजिनी नायडू हाउस की दीपिका पांडेय। मदर टेरेसा की जयंती पर आयोजित सेमिनार में करीब 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें से प्रथम स्थान में मुस्कान कुमारी मदर टेरेसा हाउस की, द्वितीय स्थान पर महक कुमारी सावित्रीबाई फुले हाउस की और तृतीय स्थान पर साजिया परवीन सरोजिनी नायडू हाउस की बच्चियों ने अपना कब्जा जमाया।
प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर इस इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन में सीसीए के प्रभारी राकेश कुमार सिंह, जबकि राखी मेकिंग कंपटीशन में बतौर निर्णायक मंडली में नाजिया शाहीन और संध्या सोनथलिया शामिल थी। भाषण प्रतियोगिता में इंद्र देव सर, कामदेव सर और कमलेश सर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।