सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स में इंटर हाउस राखी मेकिंग कंपटीशन आयोजित

राखी मेकिंग में प्रथम स्थान पर वर्षा कुमारी, द्वितीय स्थान हंसिका पांडेय और तृतीय स्थान पर रही सृष्टि केसरी और दीपिका पांडेय

गिरिडीह : सर जे सी बोस सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स में आज झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल द्वारा उपलब्ध कराए गए एकेडमिक कैलेंडर के तहत इंटर हाउस राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। साथ ही साथ महान विभूति संत मदर टेरेसा की जीवनी पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ ।

मौके पर प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभा को मंच तो मिलता ही है। उनके हौसलों को मिलती है उड़ान। विद्यालय लगातार प्रतिभा को संवारने में इमानदारी से लगा है। इंटर हाउस राखी मेकिंग कंपटीशन में विद्यालय में संचालित 6 हाउस के करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सबों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाकर अपने कला का प्रदर्शन किया।

इसमें प्रथम स्थान पर कल्पना चावला हाउस की वर्षा कुमारी, द्वितीय स्थान पर कल्पना चावला हाउस की ही हंसिका पांडेय और तृतीय स्थान पर रही सावित्रीबाई फुले की सृष्टि केसरी और सरोजिनी नायडू हाउस की दीपिका पांडेय। मदर टेरेसा की जयंती पर आयोजित सेमिनार में करीब 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें से प्रथम स्थान में मुस्कान कुमारी मदर टेरेसा हाउस की, द्वितीय स्थान पर महक कुमारी सावित्रीबाई फुले हाउस की और तृतीय स्थान पर साजिया परवीन सरोजिनी नायडू हाउस की बच्चियों ने अपना कब्जा जमाया।

प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के निर्देश पर इस इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन में सीसीए के प्रभारी राकेश कुमार सिंह, जबकि राखी मेकिंग कंपटीशन में बतौर निर्णायक मंडली में नाजिया शाहीन और संध्या सोनथलिया शामिल थी। भाषण प्रतियोगिता में इंद्र देव सर, कामदेव सर और कमलेश सर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय के सभी बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।

Next Post

गिरिडीह प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

Wed Aug 30 , 2023
गिरिडीह : आज मारवाड़ी युवा […]
गिरिडीह प्रेरणा शाखा के सदस्यों ने सीआरपीएफ जवानों को बांधी राखी

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।