१६ मई २०२३ के निर्णयों के क्रियान्वयन में विलंब होने पर आचार संहिता समाप्त होते ही होगा जनआंदोलन

तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार कार्यालय में आयोजित झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा राजद जन अभियान के साथ बैठक ।

यहां संयोजक इफ्तेखार महमूद ने जन शिकायतों के निवारण में विलंब करने का बिजली निगम पर आरोप लगाते हुए अविलंब निष्पादन पर जोर दिया। महमूद ने कहा कि गत १६ मई २०२३ के निर्णयों के क्रियान्वयन में विलंब किए जाने पर आचार संहिता समाप्त होते ही जन आंदोलन करने का चेतावनी दी। बिजली निगम की ओर से बैठक में भाग ले रहे वरीय प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि कसमार के सिंहपुर एवं मंजुरा तथा पेटरवार के पतकी एवं जाराडीह में बिजली का पोल गिरा दिया गया है।तार प्राप्त होते ही रिप्लेसमेंट का काम संपन्न कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का काम पूरा कर लिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बढ़ा-चढ़ा कर निर्गत किए गए बिजली बिल में अविलंब सुधार करने का भरोसा दिया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी एसएन पासवान के अलावा भाकपा- राजद जन अभियान के पंचानन महतो, अरुण यादव, चुंबन महतो, उमा चरण रजवार, अजीत महतो, खुर्शीद आलम, जीतू सिंह, देवानंद प्रजापति, राजेश करमाली, कोलेश्वर सोरेन, सुफैन्द्र सोरेन, अवतार बेसरा, छोटन सोरेन, शिवलाल कुमार हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

Next Post

प्लास्टिक एवं तंबाकू उत्पाद बिक्री के खिलाफ चास नगर निगम ने की छापेमारी

Fri Aug 11 , 2023
कोटपा 2003 की धारा 4, […]
raid for placstic and tobacco ban by nagar nigam chas officials 3

ताज़ा ख़बरें