नावाडीह/डुमरी में सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने चुनावी सभा की।
नावाडीह में उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा। इसकी शुरूआत डुमरी से ही करनी होगी। डुमरी उपचुनाव को लेकर पूरे राज्य की जनता की नजर है। हेमन्त सरकार में सबसे अधिक लुट खसोट, भ्रष्टाचार एवं अपराधियों का बोल बाला है। राज्य की जनता भयभीत है। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है। वे मंगलवार को नावाडीह बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में एनडीए के आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमन्त सोरेन की साढे तीन वर्षो की सरकार में विकास के क्षेत्र मे पीछे धकेल दिया है। राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। प्रतिदिन सबको डकैती, हत्या व अपहरण हो रही है। बहु बेटियों की इज्जत भी सुरक्षित नही है। हेमन्त सोरेन आदिवासी होते हुए भी नाम बदलकर सबसे अधिक आदिवासियों की जमीन अपने परिजन के नाम लुटने का काम किया डुमरी प्रखंड के धावाटांड़ में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि
वर्तमान राज्य सरकार में प्रदेश के लोग सुरक्षित नहीं है। जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
धावाटांड़ में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि जो भी सरकार के विरूद्ध में आवाज उठाते हैं उसपर केस मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जाता है। जबकि झारखंड सरकार पुलिस प्रशासन को सिर्फ वसूली में लगा रखा है। इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है और इसकी शुरुआत डुमरी विधानसभा के लिए हो।
सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि यह उपचुनाव राज्य का दिशा और दशा तय करेगी। कहा कि हेमन्त सोरेन की सरकार का चार साल होने को है लेकिन सरकार झारखंड के लोगों सिर्फ छलने का काम किया है। डुमरी विधानसभा में व्याप्त जंगलराज को समाप्त करने के लिए एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने का कार्य आपसब मतदाताओं को करना है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह डुमरी विधानसभा प्रभारी आदित्य साहू, पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय, पूर्व सांसद रवीन्द्र राय, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, विधायक लंबोदर महतो, नीरा यादव जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, उमाकांत रजक, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, प्रशांत जायसवाल, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रदीप साहू, दिनेश यादव, जिवाधन महतो आदि ने भी सभा को संबोधित किया।
आपके हर सुख दुख में सेवक बनकर खड़ी रहूंगी :
आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि एनडीए के शीर्ष नेताओं ने एक गरीब व विधवा महिला को सहारा देकर उम्मीदवार बनाया है, उसके लिए मैं सभी का अभारी हूं। डुमरी की जनता मुझे एक अवसर दे, गांव के विकास के साथ साथ जनता के हर सुख दुख में आपका सेवक बनकर हमेशा खड़ी रहूंगी।