चंद्रपुरा प्रखंड के कई पंचायत में आजसू सुप्रीमो ने की नुक्कड़ सभा।

कहा- हमने बनाऐं चूल्हा प्रमुख और उन्होंने बनायें हड़िंया प्रमुख।

झारखंड सरकार विद्यार्थियों के हाथों में किताब की जगह थमा रही, शराब की बोतलें।

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आज की वर्तमान झारखंड सरकार, इस उपचुनाव में 2, 2 पाठशाला चला रही है। दिन में सभा और रात में मधुशाला। वहीं यशोदा देवी ने जनता से अपील करते हुए कहा की, दो उम्मीदवार, दोनों विधवा, पर एक करोड़पति अमीर उम्मीदवार, तो दूसरा रोड पति गरीब उम्मीदवार।

चंद्रपुरा से राजू सिंह ने रिपोर्ट दी है कि बोकारो डुमरी विधानसभा 33 के उपचुनाव में, एनडीए के आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के लिये आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, बोकारो विधायक विरंची नारायण ने चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा, तारानारी, पपलो, नार्रा एवं बंदियो पंचायत में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं से आजसू पार्टी के उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में वोट डालने की अपील की है।

इस दौरान कई लोग आजसू पार्टी में शामिल भी हुए। इस मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव अजय कुमार सिंह, पंचायत प्रभारी बिगन महतो, अरविंद पांडेय, फखरुद्दीन अली, किशुन महतो, हृदय आनंद गिरि, दिनेश महतो धोनी, मोहम्मद जुबेर, मनोज दास समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वाधान में प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न

Tue Aug 29 , 2023
गिरिडीह : विद्या विकास समिति, […]
विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वाधान में प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न

ताज़ा ख़बरें