छत पर सो रहे परिवार पर अचानक एसिड से हमला

साहिबगंज जिले के राजमहल में घटित घटना को लेकर मामला दर्ज

रांची : एक बार फिर संथाल परगना में एसिड से हमले कि खबर ने लोगों को दहला दिया है। घटना साहिबगंज जिले के राजमहल की है। घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में घायल फुलवानो बेवा (60 ), हसीन बीवी (35), आलम शेख (25) व शबनम बानो (15) को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सबों का इलाज चल रहा है।

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार को तड़के 3 बजे राजमहल थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप अर्ध निर्मित मार्केट कांप्लेक्स की छत पर एक ही परिवार सदस्य सो रहे थे, कि इसी बीच कुछ युवकों ने एसिड फेंक कर हमला कर दिया। इसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर राजमहल के एसडीओ कपिल कुमार ने कहा कि इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच जारी है।

बताया गया कि घटना कि सूचना मिलते ही SDO कपिल कुमार, SDPO विमलेश कुमार त्रिपाठी व थाना प्रभारी गुलाम सरवर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। यहां पुलिस ने पीड़ित परिवारों का लिखित बयान भी दर्ज कराया। पीड़ित परिवार ने कुछ लोगों पर हमले का शक जताया है। साथ ही कहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग दौड़कर फरार हो गए थे। यह भी बताया कि कुछ दूरी तक ये लोग भी पकड़ने के पीछे-पीछे गए, लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे। एसडीओ ने बताया कि स्थानीय पुलिस के माध्यम से घटना से जुड़ी जांच शुरू की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच करेगी। फिंगरप्रिंट की टीम भी घटनास्थल पहुंच सकती है। कहा कि घटनास्थल के आसपास नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पुलिस की ओर से की जाएगी।

Next Post

नहीं दिया वोट तो अकाउंट से कटेंगे 350 रूः चुनाव आयोग (यह फेक न्यूज है)

Wed Apr 24 , 2024
उपायुक्त बोकारो ने कहा कि […]

ताज़ा ख़बरें