डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक ।
नावाडीह स्थित चपरी गेस्ट हाउस सभागार में मंगलवार शाम मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने डुमरी विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, कार्मिक कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. आदि उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार ने क्रमवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक से सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, आदर्श मतदान केंद्र, पिंक मतदान केंद्र आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कहीं।
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव (मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग) ने मतदान केंद्रों के वेबकास्टिंग, विडीयोग्राफी/सीसीटीवी, सैडो एरिया आदि के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से जानकारी ली जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कम वोटिंग वाले मतदान बूथों को चिन्हित कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि आयोजित करने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी सह सचिव ने जिला में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 (एसएसआर) को लेकर भी चल रहे हाउस टू हाउस सर्वे की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया।
मौके पर एमसीसी के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो शैलेस कुमार, पीडब्ल्यूडी कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मेनका, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, नावाडीह प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक सिन्हा, बीडीओ नावाडीह प्रशांत, चंद्रपुरा प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेणुबाला, अंचलाधिकारी चंद्रपुरा संदीप कुमार, स्वीप एवं मीडिया कोषांग के नोडल अविनाश कुमार, एसडीपीओ वीएनसिंह समेत संबंधित थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रियदर्शी आलोक, कार्मिक कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने क्रमशः पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।