टाटीझरिया में गाजे-बाजे के साथ पंचमुखी हनुमान जी की लाई गई मूर्ति
हजारीबाग सांसद ने महायज्ञ को लेकर समिति को भेंट की मूर्ति
टाटीझरिया //। टाटीझरिया में 21 मई 2025 से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्री पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से जारी है। सोमवार को गाजे-बाजे के साथ पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति लाई गई। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की ओर से महायज्ञ को लेकर समिति को मूर्ति भेंट की है। बडी संख्या में महायज्ञ कमेटी के सदस्य और ग्रामीण नाचते-गाते मूर्ति को उत्साह के साथ गांव लेकर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र जय श्री राम, जय बजरंग बली, जय हनुमान के जयकारे से गूंज उठा। महायज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आगामी 21 से 23 मई 2025 तक होने वाले श्री पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है। 21 मई को जलयात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, महाआरती, प्रवचन, 22 मई को वेदी पूजन, अरणी मंथन, अग्नि प्रकाट्य, विभिन्न धिवास, नगर भ्रमण, महाआरती, प्रवचन, 23 मई को श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा का आयोजन किया जाएगा। गांव में हो रहे धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों का सामूहिक रुप से तैयारियां जारी है। तैयारी को लेकर ग्रामीण पूरे तन-मन-धन के साथ लगे हुए हैं। नवनिर्मित मंदिर और पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। मूर्ति लाने के दौरान महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मुखिया सुरेश यादव, अधीरचंद्र तिवारी, रजनीकांत चौधरी, दिव्यपुरुष प्रभुजी, गौरव चौधरी, प्रकाश गुप्ता, भक्तिधर मिश्रा, कैलाशपति सिंह, प्रमुख संतोष मंडल, मिथिलेश पाठक, राजू यादव, महेश अग्रवाल, पंकज चौधरी, रामा तिवारी, श्यामप्रकाश तिवारी, रंजीत तिवारी, चंद्रदेव यादव, सचिन तिवारी, सौरव तिवारी, अरूण साव, ललटू चौधरी, अशोक सोनी, परमेश्वर प्रसाद यादव, शंभू साव, झुनझुन गुप्ता, सहदेव यादव, प्रदीप चौधरी, अभिषेक चौधरी, अशोक सोनी, बबलू सोनी, काशीनाथ चौधरी, छतकधारी यादव, छोटन साव, बजरंग साव, सुमन चौधरी, रामदेव सिन्हा, संतोष साव समेत बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।