तेनुघाट की सुहागिनों ने किया तीज पूजन

teej vrat in tenughat

तेनुघाट: पुजारी राजीव पांडेय ने बताया कि सोमवार का दिन भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय दिन है। सोमवार को इंद्र योग में हरितालिका व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए की। यह दिन शिव पार्वती दोनों की विशेष कृपा प्राप्ति का दिन है ऐसे भी शिव पार्वती का पूजन सोमवार को उत्तम मानी गई है । यह व्रत शिव पार्वती के पूजन का व्रत है इसलिए सोमवार को यह व्रत पढ़ने से अपने आप में काफी महत्वपूर्ण हो जाता है । हरितालिका व्रत स्नान ध्यान करने के बाद बालू की प्रतिमा बनाकर सुहागिन महिलाएं पूजा अर्चना की।

बताया कि 24 घंटे तक निर्जला उपवास रहकर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबे उम्र की कामना के लिए यह पूजा करती हैं। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए घोर तपस्या की थी और आज ही के दिन भगवान शिव ने पत्नी के रुप में पार्वती को स्वीकार किए थे। इस अवसर पर महिलाएं ब्राह्मण से कथा सुनी और सुहाग से संबंधित सामग्री दान भी किया। हरितालिका तीज व्रत करने वाली मे लता प्रसाद, सुनीता देवी, पूनम सिन्हा, रीना देवी, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता कटरियार, अनीता विश्वनाथन, जया विश्वनाथन, मनीषा सिन्हा, मोनिका सिन्हा, राखी सिन्हा सहित अन्य कई मौजूद थी।

Next Post

पुलिस टीम ने चेन छिनतई करने के आरोप में दो बदमाश को धर दबोचा

Tue Sep 19 , 2023
पुलिस टीम ने चेन छिनतई […]
two-chain-snatcher-arrested

ताज़ा ख़बरें