जामा (दुमका) जामा ब्यूरो की रिपोर्ट: इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जामा (दुमका)में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को महिलाओं एवं पुरुषों के लिए एक साथ दो आवासीय प्रशिक्षण बकरी पालन एवं मुर्गी पालन का शुभारंभ किया गया। इसमें जामा,मसलिया,रामगढ़, जरमुंडी एवं रानीश्वर के कुल 65 प्रशिक्षणर्थियों को शामिल किया गया है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि नाबार्ड के शुभेंन्दु बेहरा,आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी एवं दीदियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि शुभेंन्दु बेहरा ने प्रशिक्षणर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी महिलाएं पूरी लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, साथ ही उन्होंने महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए कहा कि गांव की महिलाएं अपने कैरियर के लिए बहुत ज्यादा जागरूक है।साथ ही उन्होंने सभी लोगों को घर-घर केसीसी अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की| उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी को किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप सीधे हमसे संपर्क करें,जहाँ तक हो सकेगा आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
आरसेटी के निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को पूरे मनोयोग से सीखने एवं शत प्रतिशत मन लगाकर कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया।निदेशक पंकज कुमार चौधरी ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि प्रशिक्षण के अलावे आप सभी को बैंकिग और विभिन्न सरकारी प्रायोजित योजनाओं के बारे में, व्यासाय प्रबंधन में सॉफ्ट स्किल्स , उधमशीलता दक्षताओं,समय प्रबंधन और संचार कौशल जैसे क्षेत्रों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी।
इस मौके पर जामा आरसेटी के संकाय सदस्य उत्पल कुमार लाहा,अमरदीप कुमार कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार,मनोज कुमार सिंह तथा संजय सोरेन एवं अन्य उपस्थित थे।