तेनुघाट डैम का पानी लगभग 853.20 फीट बढ़ने की संभावना, 865 फीट है क्षमता

तेनुघाट: पिछले दो तीन दिन से लगातार बारिश के बाद आज रविवार को तेनुघाट डैम के एक रेडियल गेट को खोला गया । बताते चलें कि पहले से ही एक गेट खोला गया था और आज फिर से एक गेट खोला गया इस तरह तेनुघाट गेट का दो रेडियल गेट खोला गया है। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 853.20 फीट बढ़ने की संभावना है ।

जिसको देखते हुऐ जलाशय का दो रेडियल गेट खोला गया है । जबकि जलाशय मे 865 फीट रखने की क्षमता है । जबकि वर्तमान समय मे 852 फीट ही पानी को रखा जाता है । वहीं 882 फीट खतरे की निशानी बताई गई है । वहीं दो गेट खोले जाने के बाद नदी मे पानी का बहाव लगभग 8915/ 252.28 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सैकेंड हो गया है । वहीं नदी मे जाने वाले को हिदायत दी गई है की अपने जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी मे न जाये जिससे कोई नुकशान हो । वहीं इसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकरी को दी गई है।

 

Next Post

एक प्रयास स्वच्छ, सुंदर और श्रेष्ठ भारत के लिए

Sun Oct 1 , 2023
स्वच्छता अभियान चलाकर की गई […]

ताज़ा ख़बरें