तेनुघाट डैम के दो रेडियल गेट को खोला गया: चेतावनी जारी

तेनुघाट डैम के दो रेडियाल गेट को खोला गया

एसएनएस24न्यूज

तेनुघाट : सोमवार को तेनुघाट डैम के दो रेडियाल गेट को खोला गया। बताया गया कि शाम 6 बजे तक दामोदर नदी पर स्थित तेनुघाट जलाशय का पानी लगभग 854.25 फीट बढ़ने की संभावना है।

इसको देखते हुऐ जलाशय का दो रेडियल गेट खोल दिया गया। जलाशय में 865 फीट रखने की क्षमता है। वर्तमान समय में 852 फीट ही पानी को रखा जाता है। वहीं 882 फीट खतरे की निशानी बताई गई है। वहीं दो गेट खोले जाने के बाद नदी में पानी का बहाव लगभग 6751.56/ 191.37 क्यूसेक/क्यूबीक मी प्रति सैकेंड हो गया है।

नदी में जाने वाले लोगो को हिदायत दी गई है कि अपने जानवरों सहित कोई भी व्यक्ति नदी में न जाये, जिससे कोई नुकशान हो।

Next Post

सेंट्रल कॉलोनी मकोली के शिव मंदिर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन।

Mon Sep 11 , 2023
सेंट्रल कॉलोनी मकोली के शिव […]
eye-chekup-camp-in-makoli-by-ymca

ताज़ा ख़बरें

जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर जल जमाव, गरगा डैम की स्थिति और शहरी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बारिश की परवाह किए बिना स्वयं मैदान में उतरकर वास्तविक हालात की समीक्षा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा – निर्देश दिए। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदन शेजवलकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास डा. प्रदीप कुमार, अंचलाधिकारी चास श्री दिवाकर दूबे, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।