तेनुघाट: तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के सुअवसर पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पंचायत भवन में उनकी मनाई गई। उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद वन अधिकार अधिनियम 2006 के अनुसार वन अधिकार से संबंधित मामलों पर अपना विचार प्रकट कर लोगो को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई संदेश स्वच्छता अभियान के तहत पूरे पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता हमारे जीवन के लिए जरूरी है । स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा और अपने आस-पास अगल-बगल लोगों को जागरूक करना होगा तभी लोग स्वस्थ्य भी रहेंगे। इस मौके पर पंसस अजित कुमार पांडेय, पंचायत सेवक घलटू प्रमाणिक, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, जनवितरण, सेविका, सहिया दीदी सहित अन्य लोग मौजूद थे।