तेनुघाट में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन

tenughat swachchhta karykram

तेनुघाट : शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट अंतर्गत तेनुघाट पंचायत भवन में मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने स्वच्छता के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि स्वच्छता हमें अपने घर के साथ ही साथ अगल बगल में भी रखना चाहिए।

स्वच्छ रहने से हम स्वस्थ रहते हैं और बीमारी हमसे दूर हो जाती है। इसलिए हमें अपने आस पास स्वच्छ रखना चाहिए और लोगो को भी इसके बारे में बताना चाहिए। प्रखंड समन्वयक रुद्रेश्वर शर्मा के द्वारा साफ सफाई के विभिन्न आयामों पर तथा पंचायत में चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दिया गया। मौके पर कंचन सहाय, बबीता श्रीवास्तव, मोनालिका कुमारी, पंचायत की उप मुखिया सहित कई अन्य मौजूद थे।

Next Post

गुरु ग्रंथ साहिब का पहला प्रकाश पर्व धूमधाम से मना

Sat Sep 16 , 2023
गुरुद्वारे में हुए भजन, कीर्तन […]
guru-granth-sahib-ka-pahla-prakash-parv-dhoom-dham-se-mana

ताज़ा ख़बरें