हंसडीहा पुलिस की लगातार छापेमारी से परेशान हत्याकांड के नामजद आरोपी ने किया न्यायालय में आत्म समर्पण
विगत 22 अक्टूबर को फुटबॉल मैच देखकर घर लौटने के क्रम में आदिवासी युवक की कर दी गई थी पीट-पीटकर हत्या
हंसडीहा(दुमका) दीपक कुमार की रिपोर्ट: हंसडीहा पुलिस की लगातार छापेमारी से परेशान हत्याकांड के नामजद आरोपी ने आखिरकार न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया| हंसडीहा थाना कांड संख्या 81/23 के नामजद अभियुक्त डाहरू यादव उर्फ मुकेश यादव ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया|बताते चलें कि फुटबॉल मैच देखकर अपने घर कुर्माहाट आने के क्रम में एक आदिवासी युवक की विगत 22 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थीं| बताते चलें कि युवक की मोटरसाइकिल से भैंस को ठोकर लग गई थी, इसी को लेकर युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी|
मामले में धारा 302/34 आईपीसी के प्राथमिकी अभियुक्त डाहरू यादव उर्फ मुकेश यादव उम्र 28 वर्ष पिता जीतन यादव,ठाड़ी थाना हंसडीहा जिला दुमका ने आज 25 अक्टूबर को हंसडीहा पुलिस के लगातार छापामारी एवं दबिस के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है|बाकी बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है,तथा कांड में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कांड में अग्रतर करवाई हेतु उक्त अभियुक्त को पुलिस रिमांड में लेने हेतु न्यायालय में प्रतिवेदन दिया गया है।