प्रशासन जुए के धंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल

प्रशासन जुए के धंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल

लगभग पूरे अनुमंडल में इस धंधे को संचालित करने वाले बेधड़क कर रहे हैं संचालित

जुआ में युवाओं की भागीदारी देखी जाती है ज्यादा, दूर-दूर से आते हैं लोग इसमें भाग लेने

बेरमो/गोमिया : गोमिया समेत बेरमो, बोकारो थर्मल, पेटरवार, चंद्रपुरा आदि थाना क्षेत्रों में जुआ खेलने व खेलाने का धंधा जोरों पर है। आश्चर्य तो इस बात का है कि थाना के महज कुछ ही दूरी पर इस तरह के धंधे चलाए जाते हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई होती है, ऐसा लगता नहीं। क्योंकि अगर कार्रवाई होती तो इस पर रोक जरूर लगता। हां पुलिस पर दबाव दिए जाने के बाद यदा कदा दिखावे के लिए छापेमारी कर दी जाती है और फिर उसी स्थान पर जुआ का धंधा शुरू हो जाता है।
आज हम बात कर रहे हैं गोमिया थानाक्षेत्र की। गोमिया मुख्य चौक से करीब एक हजार मीटर की दूरी पर सिनेमा हॉल से महज कुछ ही दूरी पर इन दिनों जुआ का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसी प्रकार साडम के संतोषी मन्दिर के निकट डैम किनारे श्मसान घाट के समीप बड़े पैमाने पर जुआ का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के स्वांग पुराना माइनर्स के भुईयां टोली काली मन्दिर के पीछे लगातार 24घंटे जुआ संचालित हो रहा है। बताते हैं कि बिना मेहनत किए हजारों रुपए कमाने के चक्कर में हर रोज युवा इस दलदल में फंसते जा रहे है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि जुआ खेलने वालों में ज्यादातर उन युवाओं की संख्या ज्यादा है जो बिना मेहनत के पैसे कमाना चाहते हैं। अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई जुए में बर्बाद कर रहे हैं प्रशासन जुए के धंधे पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो एक बार इस दलदल में फंस गया है उसके लिए इस से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल है। लोग सारा दिन मजदूरी करते हैं और शाम को सारे पैसे जुए में लगा देते हैं। लोगों का कहना है कि इन जगहों पर जुआ काफी समय से यहां खेलते आ रहे हैं जिससे स्थानीय लोगो को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है, जानकारों की माने तो इन जुआ अड्डे में जुआ खेलने वाले खिलाड़ी जो हार जाते वे अपने घर में मार पीट और उपद्रव करते हैं, साथ ही जुआ अड्डे पर हारने वाले खिलाड़ी चोरी चक्कारी करने लगते हैं जिससे क्षेत्र मे क्राइम का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है, वही आए दिन शराब के नशे मे खिलाड़ी जुआ अड्डे पर अक्सर मारपीट और लड़ाई झगड़े भी कर बैठते है, जिससे स्थानीय महिला और युवतियों को घर से निकलने मे काफ़ी परेशानी होती है। इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने जुआ संचलन से अंभिग्यता जाहिर की।

Next Post

बच्चों द्वारा बनाए गए गेजेट का निरीक्षण किया गया

Sat Oct 28 , 2023
तेनुघाट : राज्य पुरस्कार टेस्टिंग […]

ताज़ा ख़बरें