साइकिल से भारत यात्रा कर रहा यूपी का युवक, भारत सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट की कर रहा है मांग, बोकारो पहुंचने पर राजद के लोगों ने फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत। #the_boy_on_bycycle
बोकारो: पूरे भारत में साइकिल से भ्रमण कर रहा यूपी के मैनपुरी का रहने वाला युवक अभिषेक कुमार यादव, भारत सरकार से इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट की मांग कर रहा है, उनका मानना है कि जिस तरह से इंडियन आर्मी में जाट रेजीमेंट, सिख रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट आदि बहुत सारे रेजीमेंट है, वहीं अहीर रेजिमेंट की भी भारत सरकार से मांग करते हैं.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में लगभग 20% यादव कम्युनिटी के जवान है, जहां इतनी बड़ी कम्युनिटी से सेना के जवान होने के बावजूद भी यादव कम्युनिटी को उसका हक नहीं मिला है. वहीं सरकार इसे सम्मान दिलाने का काम करें। अभिषेक कुमार यादव अपनी इस यात्रा को 1 जुलाई से यूपी के आगरा से शुरुआत करते हुए 14 राज्यों का भ्रमण करते हुए लगभग 6000 किलोमीटर की दूरी तय कर 15 वां राज्य झारखंड के बोकारो में गुरुवार देर शाम प्रवेश कर गया जहां उसके हौसले अफजाई और उसके इस सोच की सराहना करते हुए बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल ने बोकारो आने पर उसका स्वागत किया और फूल माला पहनकर उसके इस कार्य का हौसला बढ़ाया.
मौके पर मौजूद राष्ट्रीय जनता दल के बोकारो जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने उसके इस कार्य के लिए उसकी सराहना किया वही महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव ने भी अभिषेक कुमार यादव की तारीफ करते हुए उसके इस पहल पर यादव समाज के लोगों से अपने हक और अधिकार की आवाज उठाने के लिए जागरूक रहने की अपील की।