राज्य समन्वय समिति सदस्य को सेल कमिटी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं संबंधित ज्ञापन सौंपा

गोमिया: गोमिया दौरे के क्रम में राज्य समन्वय समिति सदस्य सह मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो से लोकल सेल संघर्ष मोर्चा, स्वांग कोलियरी के लोगों ने गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान के आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। श्री महतो को बुके भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान सेल कमिटी ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं संबंधित ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के द्वारा सौंपे ज्ञापन में श्री महतो से स्वांग कोलियरी रोड सेल के कांटाघर को सर्वे ऑफ रद्द करते हुए यथास्थिति बहाल रखने की मांग की है। मंत्री श्री महतो ने इस मामले पर मोर्चा के लोगों को आश्वस्त किया है कि वे सकारात्मक पहल करेंगें। जरूरत पड़ेगी तो आंदोलन भी किया जाएगा। स्थानीय विस्थापित, शिक्षित बेरोजगार, लदनी मजदूर, महिला मजदूर, डी ओ , होल्डर, लिफ्टर के साथ अन्याय नहीं होने देंगें।

मौके पर राजेश जयसवाल, धनंजय सिंह, मुखिया तारामनी भोगता,चंद्रदीप पासवान, रजनीश सिन्हा, राजेश भारती, अनिल सिंह, मुखिया बंटी उरांव,

Next Post

लक्ष्य का निर्धारण, सेल्फ मोटिवेशन और कठिन परिश्रम सफलता के मूल मंत्र-एसपी बोकारो

Sun Nov 5 , 2023
डीपीएस चास में द्विवार्षिक हाउस […]

ताज़ा ख़बरें