बेरमो: डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के “दयानंद सभागार” से स्कूल के बच्चो ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जुलुस निकाला. सेंट्रल कॉलोनी में नगर भ्रमण करते हुए आम अवाम को स्वच्छता के प्रति सदेव सजग और जागरूक करने का आह्वान किया बच्चों के हाथों में प्लाकार्ड, बैनर तथा सांकेतिक स्वच्छता चित्र थे सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस के शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर लगभग 400 बच्चों के समूह को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया.
विद्यालय के 25 बच्चों के समूह ने जी एम ऑफिस सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में भाग लिया जिनमे सी सी एल के उच्च पदस्थ पदाधिकारियो के नेतृत्व में फुसरो नगर भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेकर समाज के लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया.
इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चे समाज के सबसे श्रेष्ठ संदेश वाहक है इनके माध्यम से घर घर तथा स्वच्छता का संदेश पहुचाया जा सकता है इस कड़ी में सर्वप्रथम बच्चों का का स्वयं, परिवेश तथा घर परिवार के क्षेत्र को स्वच्छ रखना आवश्यक है तभी समाज को साफ़-सुथरा रखने में मददगार हो सकेंगे. पूज्य बापू के सपनो को साकार करने की दिशा में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किये गए इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में पूरा भारत उनके साथ खड़ा है.
सीसीएल ढोरी क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित विभिन प्रतियोगिताओ में भी हमारे बच्चे अपनी महती भूमिका निभा रहे है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात कु सहाय, उमा शंकर सिह, वी के तिवारी, शिवम सिंह, पूजा कुमारी, अनिल कुमार सिंह, मधुमिता पांडेय, पल्लवी भारद्वाज तथा अन्य सभी शिक्षक शिक्षिको का सराहनीय योगदान रहा.